Thursday, December 22, 2011

शिल्प ग्राम उत्सव

  

कल माननीय राज्यपाल साहब के कर कमलो से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्प ग्राम उदैपुर का  रजत जयंती वर्ष के दस दिनों तक चलने वाले उत्सव का रंगारंग आगाज़ हुआ |मरू भूमि के गाजी खान मंगनियार ने समां बाँध दिया ,गोटीपुआ नृत्य उड़ीसा ,महाराष्ट्र का शेर व् उत्तरप्रदेश का मयूर नृत्य  ख़ास थे |हरियाणवी घूमर ने भी सभी का मन मोहा |                                                                                 

 

देश की लोक कला, अनूठी शिल्प परंपरा के प्रोत्साहन तथा कलाकारों व शिल्पकारों को कला प्रदर्शन के लिये मंच उपलब्ध करवाने तथा शिल्प साधकों को शिल्प उत्पादों के विपणन के लिये बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष होता  है। दस दिवसीय उत्सव के दौरान अपरान्ह 12.00 बजे से हाट बाजार प्रारम्भ होगा जहाँ आगंतुकों को विभिन्न राज्यों के शिल्प उत्पाद देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा। उत्सव के दौरान रोजाना शाम 6 बजे से मुक्ताकाशी रंगमंच ‘‘कलांगन’’ पर लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
हस्त शिल्प के बेमिसाल नमूने राजस्थान की कठपुतलियो से ले कर ओड़िसा के सीपिया व् आयल पेंटिंग अनायास ही मंत्रमुग्ध करती है | उत्सव में कालबेलिया, सिद्दी धमाल, गोवा का समई नृत्य, असम का कलात्मक बिहू नृत्य, तीजन बाई की पंडवाणी, पश्चिम बंगाल का लोकप्रिय नृत्य छाऊ,पंजाब का भांगड़ा, मणिपुर की युद्ध कला को प्रदर्शित करता थांग, मणिपुर का पुंग ढोल चोलम की प्रस्तुति, बड़े बच्चों को आकर्षित करने वाला सिक्किम का सिंगी छम, गोवा की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला देखणी नृत्य आदि ख्यातनाम रंगारंग प्रस्तुतियांदेखने को मिलेंगी|इन दस दिनों मे हम कई बार शिल्पग्राम की सैर करेंगे, मेरा पसंदीदा गन्ने का रस जो तेल की घाणी से बैल निकालते है सिर्फ इन्ही दस दिनों तक मिलता है |पूरे देश से लोक नृतक ,लोक कलाकार ,खान पान एक जगह पर मिलना सौभाग्य ही है |

Wednesday, December 21, 2011

All b'cos of ignorance

India and Russia have been great friends as nation states for six decades if the Soviet period is taken into account, but contacts between the two at the social level, and at the level of individuals, has been virtually nonexistent, although in both countries there has traditionally been substantial goodwill for one another. 


The recent controversy over the status of the Bhagavad Gita or the Gita, as the famous 3,000-year-old text is commonly known, as revealed from details of a case filed in a court at Tomsk in Siberia, doubtless owes much to this gap. It is a pity, nevertheless, that the Russian authorities are yet to squelch the problem.


During the Communist rule, the International Society for Krishna Consciousness (Iskcon) — which spreads the message of Lord Krishna’s teaching to Arjuna of not falling prey to illusory earthly bonds while performing one’s duty, the essence of the Gita — had come on the radar of the authorities in Moscow. The anti-religious state questioned all this on first principles, but, though there was also the underlying anxiety that no community organisation should emerge which furthered a cause other than the officially sanctioned version of Communism. Reportedly, Krishna’s message had slowly begun to attract adherents. In Russia, after the demise of the Communist state, it won’t be the authorities who would worry about the Gita but notables or followers of the local church, who might perceive competition.


It is laughable that the Gita should be challenged in a Siberian court as “extremist” literature. The truth is that it is not only a great text sacred to the Hindus, but also widely viewed in the world as a marvel of world literature and a heritage of humankind.

Sunday, December 18, 2011

मलमल के कुर्ते पे छीटे लाल लाल ...

"पान खाय सय्या हमारो ..या ..खाई के पान बनारस वाला ........" उस ज़माने और आज मे बहुत फर्क आ गया लगता है | हम उत्तर भारतीय एक ज़माने में भरपूर भोजन के बाद पान का लुफ्त लेना नहीं चूकते कहा जाता था की पान पाचन में सहायक है | कौन सा पत्ता‍ लेंगे ? यथा चालानी, कलकतिया, बनारसी , देशी या फिर मीठा पत्ता .... आज के पान के हिसाब को मेरे खाते में डाल दीजिए और पीछे का हिसाब भी जोड़ दीजिएगा... आज इस तरह का वार्तालाप मनो  ख़त्म सा होचला है |
पान या तांबुल का प्रयोग भारत में कब से हो रहा है नहीं पता, पर प्राचीन काल से ही इसका उल्लेख सामने आता रहा है। इसने वह स्थान प्राप्त किया हुआ है कि पूजा अर्चना में इसे भगवान को भी अर्पित किया जाता है। अपने गुणों की खातिर इसे हमारी दिनचर्या में भी जगह मिली हुई है। आयुर्वेद में भी इसका उपयोग लाभकारी बताया गया है।पान का पूरा लाभ लेने के लिये उसमें जरा सी मात्रा में चूना, कत्था, जायफल, लौंग, ईलायची तथा पक्की सुपारी ड़ाल उपयोग करना चाहिये। कच्ची सुपारी का सेवन हानीकरक माना जाता है।



 
पान के सेवन से मुंह का स्वाद ठीक रहता है, जीभ साफ रहती है, गले के रोगों में भी फायदा होता है तथा चूने के रूप में शरीर को कैल्शियम की प्राप्ति हो जाती है। इसका उपयोग खाना खाने के बाद ही फायदेमंद रहता है।


पर आज  पान' की लाली फीकी हो चली है। लबों पर लाली के लिए अब महिलाएं पहले की तरह पान खाना पसंद नहीं करतीं बल्कि सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करने लगी हैं। सो, पान का चलन कम हुआ है। पान के रसिया कम हो चले है और थैली बंद गुटखो ने धीरे धीरे  उनकी जगह ले ली है जो पान से ज्यादा घातक और नुकसानदेह है  लोग यहाँ तक कहते है की आज के  मिलावटी पान मसाले कई गुना ज्यादा घातक हैं। इन्होंने पान खाने वालों को सलाह दी है कि वे प्रतिष्ठित दुकानों से ही खरीद कर पान मसालों का सेवन करें। दुकानों से मंगाये गए पान के बीड़े से यथा संभव परहेज करना चाहिए।गांवों के किसान बढ़-चढ़कर पान की खेती करते थे पर अब पाला के साथ ही सरकारी अनदेखी के कारण कृषक इससे मुंह मोड़ने लगे हैं।पान के पत्तों की बढ़ती कीमत के कारण लोग गुटखा खाना ज्यादा पसंद करते हैं |

Saturday, December 17, 2011

किसान

किसान जो मेहनत का पर्याय है को आज उस देश जहा आबादी मे बहुतायत उसी की है बेसहारा लाचार  और मजबूरी का जीवन जीना पड रहा है |पंजाब जो कृषि बहुल सरसब्ज़  इलाका है वहा आलू सडको पर बिखरे है तो महाराष्ट्र मे हर साल दो तीन कपास कृषको की आत्महत्या |पूरे देश मे किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है हरित क्रांति के झंडाबरदार राज्य हरियाणा और पंजाब के किसान भी हताश हैं। आंध्रप्रदेश में किसानों की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आत्महत्या की काली साया बांदा, हमीरपुर तक पहुंच गई है। उत्तरप्रदेश, बिहार के किसानों में आत्महत्या की प्रवृत्ति इसलिए जोर नहीं पकड़ रही है क्योंकि, वहां के छोटे-बड़े सभी किसानों ने शहरों में जाकर वैकल्पिक आय के साधन ढूंढ लिए हैं। लेकिन जहां भी वैकल्पिक आय नहीं है, वहां किसान आत्महत्या के कगार पर हैं।कभी सोने की चिड़िया कही जाने वाली भारत की सामर्थ्य और समृद्धि का आधार स्तम्भ यहां की कृषि व्यवस्था थी। कृषि, गौपालन और वाणिज्य के त्रिकोण के कारण भारत में कभी दूध-दही की नदियां बहा करती थीं।और आज ?


वर्षों से विपरीत परिस्थितियों को झेल रहे किसान जहां एक ओर थक रहे हैं, वहीं उनके लिए कठिनाइयां और बढ़ती जा रही हैं।सन १९७५ मे मेरे पिताजी ने पढाई के पश्च्यात गाव का रुख किया |टमाटर की फसल करी मेहनत से अच्छी पैदा के बावजूद कीमत व् बाज़ार न मिलने से कई ट्रोली टमाटर सड़क किनारे फैक कर घर आना पड़ा |फिर तीन साल अच्छी बरसतो का इन्तजार किया और कपास की खेती करी बीज चित्तोड़गढ़ से लिया और किताबो व् चरस, आठ जोड़ी बैलो और दस कामगारों की मदद से दिन रात मेहनत करी ...पत्तो के दोनों मे बीज उगा कपास की नर्सरी तैयार की और रस्सी से निशानदेही कर चार फिट की दूरी पर गड्ढे खोद  के कपास उगाया | जब पौधे मे दो दो पत्ती उग आई तो कीड़ा लग गया |दावा हेतु पिताजी जब भीलवाडा के डिप्टी डिरेक्टर कृषि से मिले तो उनका जवाब था हमें जानकारी नहीं है जिले मे किसीने यह बीज नहीं बोया और मैंने तो देखा ही आज है |तब मेरे किसान पिताजी चित्तोडगढ पहुचे और दवा के लिए दुकानदार से मिले उसने बम्बई से मंगवाई |कई परेशानियों और कड़ी मेहनत के बाद बहुत शानदार कपास आया |जब उसे बेचने केकड़ी मंडी पहुचे तो व्यापारी उस कपास को देख कर दंग रह गए पर यह कहते हुए खरीदने से मना कर दिया की इसका जोड़ का कपास नहीं है हम नहीं लेसकते |हिम्मत कर के पिताजी ट्रेक्टर में कपास के साथ  विजयनगर मंडी पहुचे और बहुत कम मूल्य पर बेच कर घर पहुचे |आज थक हार के उन्होंने गाव छोड़ कर शहर का रुख कर लिया पर मन आज भी उन्ही खेतो कुओ मे अटका है |


गाव मे जब किसान का बैल मर जाता था  तो लोग मातमपुर्सी के लिए जाते थे |बैल कमाऊ पूत की तरह होता था और आज भी कई जगह किसान लाचार और बेबस है पर थका नहीं मेहनत मे किसान का कोई सानी नहीं कभी जमीन से तो कभी सरकार से तो कभी व्यापारी से और अक्सर भगवान् से परेशान होने के बाद भी फिर खड़ा हो अगली फसल की तयारी मे जुट जाता है |


किसान पूरे देश में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं |विगत दस वर्षों से कृषि उपज लगभग स्थिर बने हुए हैं। 65 प्रतिशत किसानों का सकल घरेलू उत्पाद में  केवल 24 प्रतिशत हिस्सा रह गया है। उद्योग क्षेत्र में तो कर्जमाफी के नए-नए उपचार हुए पर कृषि के बारे में बहाने बनाए गए। कोढ़ में खाज की स्थिति तब हो गई जब विश्व व्यापार संगठन की शह पर सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। आज विदेशी शोषकों की एक नई फौज खड़ी हो गई है। गावों का खेती-किसानी से नाता टूट रहा है। जमीन, जल, जंगल, जगत, जानवर बेजान होते जा रहे हैं।



Friday, December 16, 2011

स्वाभिमान

एक बार मेवाड़ राजदरबार से एक चारण योद्धा  अकबर के दरबार में पहुंचा। उसके सिर पर पगड़ी थी। अकबर का अभिवादन करने से पहले उसने अपनी पगड़ी उतार दी। पगड़ी उतार कर अभिवादन करने से अकबर को क्रोध आ गया लेकिन अपने को नियंत्रित करते हुए उन्होंने कहा, ' चारण होने के कारण तुम्हें राजदरबार के नियम-कायदे की समझ तो होगी ही। तुम्हें पता होगा कि एक चारण को नंगे सिर किसी बादशाह का अभिवादन नहीं करना चाहिए। फिर तुमने ऐसा क्यों किया?' 

इस पर चारण सरदार ने जवाब दिया , 'जहांपनाह, गुस्ताखी माफ हो। मुझे दरबार के इस नियम का ज्ञान है कि एक चारण को राजदरबार में बादशाह का अभिवादन करते समय पगड़ी नहीं उतारनी चाहिए। लेकिन मेरे सिर पर जो पगड़ी है, वह कोई कपड़े की मामूली पगड़ी नहीं है।' अकबर ने पूछा 'क्या इसमें हीरे-जवाहरात जड़े हैं कि पगड़ी झुकाते ही वे छिटक कर गुम हो जाएंगे।' 

चारण  ने कहा, 'हुजूर, इस पगड़ी की कीमत हीरे मोतियों से मत आंकिए। यह अमूल्य है।' अकबर ने क्रोध में कहा, 'साफ साफ कहो, तुमने यह गुस्ताखी क्यों की।' चारण योद्धा ने कहा, 'एक बार मेवाड़ के महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाने पर मजबूर होते हुए भी प्रसन्न होकर मुझे यह पगड़ी भेंट की थी और कहा था कि इसकी लाज रखना। जब जंगलों की खाक छानने और घास की रोटियां खाने के बावजूद महाराणा आप के सामने कभी नतमस्तक नहीं हुए तो उनके द्वारा दी गई पगड़ी को आप के सामने झुकाने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। यदि मैं ऐसा करता तो राणा के स्वाभिमान को चोट पहुंचती। एक चारण अपनी जान तो दे सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं कर सकता जिससे कि उसके स्वामी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।' चारण की बात सुन कर अकबर ने कहा, 'मैं तुम्हारे स्वाभिमान को देख कर बहुत खुश हूं।' 

Thursday, December 15, 2011

Price for progress.




After a bad day at work, Manorama Begum can hardly keep herself from 


vomiting. After a good day, she is merely disinclined to eat for a few hours, 


until the stench has receded from her nostrils and her fingernails are scrubbed 


cleanAs Begum began to root through refuse, searching for bottles, old light 


bulbs, and anything else that might be recyclable, someone punched the 65-


year-old in the back of the head. She collapsed. Her attacker continued to 


punch and kick her..Again eighteen-year-old Naina, a rag-picker collects waste 


for a living. 


The show begins at night. After the sun is swallowed by the smog and neon 


lights wash the city in yellow, Rahul and his gang emerge from under the 


flyover. They all look similar - grubby feet, frayed rags, scarred faces, red eyes 


and brassy hair. They are all under 11. Walking with the swagger of his 


favourite filmstar, the puny urchin produces a cigarette from his pocket, lights 


it and blows the smoke into the faces of six other kids who beg for a drag. But 


Rahul is high: one moment he is Dabangg; another, he is Romeo the kutta. 


Then he offers the fag to his buddies, but at a price. He punches one, yanks 


out Rs 5 from another's pocket, and then grabs Guddi, the only girl in the pack. 


She screams and giggles as he pulls her towards a dark corner. Then a boy 


shouts police' and the group vanishes into the dark garbage dump they call 


home.

There are some 300 families in the area who do the same to make ends meet, 


wearing T-shirts with the line "Your waste is our business," .Looking after 


rubbish, anywhere in the world, is not dignifiedThe very fact that we should 


acknowledge that we need to look after their health is a tremendous 


acknowledgement of their dignity.There are the hard-up families, who save 


their own plastic milk cartons to sell to passing dealers for a few extra rupees 


to supplement the household budget.

In Mumbai, garbage dumping grounds are taking their toll on residents who 

live close by. A survey conducted by the NGO Nirmaya Health Foundation has

 found that close to 70 per cent of nearly 1,400 children, near the dumping 

ground, suffer from respiratory tract infection and chronic skin diseases. A 

majority of those affected, 882 rag- pickers, are directly exposed to the toxic 

waste.a beautiful place, but because of dumping, has become dirty and 

unhygienic. The persistent bad odour has led to various health problems such 

as suffocation. The system here is informal yet highly organized. Its capacity 

to recycle plastics and paper is efficient beyond the dreams of even 

progressive, recycling nations in the West.



Many here say that while the current waste disposal system might provide the 


1050,000-some ragpickers with a meagre livelihood.If these ragpickers are 


squeezed out, we'll see them cutting back on what they eat, they'll stop 


feeding their children milk, and we'll see more women entering the sex trade. 


Is this progress?

Wednesday, December 14, 2011

अर्थ

मुझ जैसे स्‍कूली बच्‍चों को छुटिटयों के बाद स्‍कूल जाना सबसे ज्‍यादा डरावना लगता होगा क्यूकि  हॉलिडे होमवर्क कल करेंगे करते करते पूरी छुटिटयां मौज मस्‍ती में गुजारी हों | ठीक इसीतरह आज भी कल करेंगे कल करेंगे कहते कहते अपनी जिन्‍दगी गंवा दूगा शायद , अंतिम सांस अफसोस के साथ छोड़नि पड़े की , काश! कुछ वक्‍त और मिल जाता। आज सुबह जब मैं अपने घर में  टहल रहा था तो ये विचार  अचानक दिमाग में आ टपका और इस विचार से पहले मेरे दाता सा द्वारा सुनाई एक कहानी याद आई जो स्कूली बच्चो या मानव जीवन पर सही सही टिप्पणी है 


खेतों में एक बिना छत वाला कमरा था, वहां पर एक अमलची  (नशेड़ी) रहता था, और सर्दी के दिन थे। जब रात के समय उसको सर्दी लगती तो वह कहता, सूर्य उगते ही इस कमरे पर छत डाल दूंगा, ताकि अगली रात को सर्दी मेरी नींद में रुकावट न डाल सके, मगर सुबह होते ही उस अमलची  के शब्‍द बदल जाते, कितनी प्‍यारी धूप है, मजा आ गया और वह भूल जाता जो बात उसने रात को ठिठुरते हुए कही थी। इस तरह सिलसिला चलता रहा, अमलची  के संवाद मौसम के साथ बदलते रहे, और अंत में सर्दी खत्‍म होने से पहले अमलची  खत्‍म हो गया। 


कहानी ख़त्म और हम खेलने मे व्यस्त,किसी ने सार के बारे मे नहीं सोचा ... समय निकलता गया और आज जीवन ने खुद ब खुद उस कहानी का अर्थ समझा दिया |

Tuesday, December 13, 2011

जाबांज को सम्मान

महज 11 साल की मलाला उन पीड़ित लड़कियों में शामिल थी, जो तालिबान के फरमान के कारण लंबे समय तक स्कूल जाने से महरूम रह गई। दो साल पहले स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी का तुगलकी फरमान जारी किया था। इस जाबांज लड़की ने तालिबान के तुगलकी फरमानों से जुड़ी दर्दनाक दास्तानों को अपनी कलम के जरिए लोगों के सामने लाने का काम किया है | मलाला को अंतरराष्ट्रीय  सम्मान के लिए नामांकित किया गया |

हेग में शूरवीरों के हॉल में, 400 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को इस विशेष लड़की का सम्मान इकट्ठा. सरकार, उद्योग और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक संख्या के समारोह में बोल रहे थे,"आशा है हमें क्या जा रहा रखता है" चाएली अपने भाषण में कहा. "यह क्या हमें जीवन हम लायक के लिए प्रयास रहता है . मैं खुद के लिए उम्मीद है, लेकिन मैं भी विकलांग के साथ अन्य सभी बच्चों के लिए आशा है. मुझे आशा है कि एक क्षमता कार्यकर्ता के रूप में अपने कार्यों दुनिया अधिक स्वीकार करने और सभी लोगों के लिए और अधिक मिलनसार और विकलांग के साथ सिर्फ लोगों को नहीं छोड़ देंगे, क्योंकि हम सब अलग अलग हैं और हम सब की जरूरत है परवाह किए बिना एक विकलांगता है या नहीं होने का स्वीकार किया जाना है. "
9 वर्ष की आयु में, चाएली और उसके दोस्तों और बहन चाएली के लिए एक मोटर चालित  व्हीलचेयर के लिए पैसे जुटाने के लिए एक परियोजना शुरू कर दिया. सिर्फ सात हफ्तों में वे अधिक से अधिक पर्याप्त पैसा उठाया, तो चाएली अधिक विकलांग बच्चों की मदद करने का फैसला किया. इस परियोजना चाएली अभियान, एक पेशेवर संगठन है कि सालाना उपकरण, भौतिक चिकित्सा और जो विकलांग बच्चों के अधिकारों और स्वीकृति के बचाव के साथ दक्षिण अफ्रीका में विकलांग के साथ 3000 से अधिक बच्चों को मदद मिलती है बन गया है. चाएली अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए परियोजनाओं को शुरू करने और उस के लिए वह एक राजदूत प्रोग्राम विकसित किया है.जो एक मिसाल है |
आशा है बच्चों और उनके अधिकारों के दुरुपयोग खत्म हो .बहादुरी ,हिम्मत और वतन के प्रति प्रेम की भावना का बीज बोसके यह एक खुशी की बात है.

Monday, December 12, 2011

प्लेटफॉर्म नं चार

भीड़भाड़, शोरगुल, मुसाफिरों की आपाधापी और गाड़ियों की आवाजाही, किसी भी रेल्वे स्टेशन की सामान्य सी बात है, लेकिन इसके साथ एक बात और भी सामान्य है- यहां रहने, पलने और बढ़ने वाले छोटे-छोटे मासूमों का हुजूम। लाखों लोगों की भीड़, पुलिस प्रशासन की तथाकथित मुस्तैदी, ढेरों सरकारी योजनाएं, कानून और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रयास इन बच्चों तक आते-आते मानों थम से जाते हैं। रेल्वे प्लेटफॉर्म ही इन बच्चों का घर संसार और पाठशाला हैं।

इनमें से कुछ बच्चे घर-परिवार से रूठकर भटकते हुए यहां पहुंच गए, तो कुछ ऐसे है कि इन्हें खुद भी नहीं पता कि कब और कैसे यहां आ गए। कुछ ने जन्म ही प्लेटफॉर्म पर लिया। कुल मिलाकर अब इन तमाम बच्चों का आसरा है- रेल्वे स्टेशन। स्कूल जाने या अच्छे संस्कार सीखने की उम्र में ये सीखते हैं रोजी-रोटी ती तलाश, चोरी, मारपीट, गाली-गलौज, जेब काटने के गुर और नशे की आदत। इनकी मासूमियत का फायदा उठाते हैं यहां जमे हुए शातिर अपराधी जो इनसे भीख मंगवाने, चोरी करवाने से लेकर नशीले पदार्थों की तस्करी भी करवाते हैं। यहां घूमने वाली लड़कियों की हालत तो और भी बदतर है।

रेल्वे स्टेशन पर रहने वाली लड़कियो की हालत तो और भी दयनीय है। छोटी उम्र में ही ये दैहिक शोषण का शिकार हो जाती है। खेल-खिलौने खेलने की उम्र में मां तक बन जाती है ये लाड़लियां। तेरह साल की चंदा का उसका सौतेला भाई मालगाड़ी के ड्राइवर के सुपुर्द कर गया था जहां लगातार उसका शोषण होता रहा। पंद्रह साल की शाहिदा को तो पता ही नहीं है कि वह कब और कैसे यहां पहुंच गई, होश संभालते ही उसने स्वयं को स्टेशन में पाया। स्टेशन में भीख मांगने वाली रशिदा ने उसका नाम रख दिया शाहिदा। करीब तीन महीने पहले ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया था जिसे उसने दो हजार रुपए में एक नि:संतान दंपत्ति को बेच दिया। ढीढता से मुस्कराते हुए वह कहती है कि बच्चे के झमेले में कौन पड़ता, वैसे भी वह यहां रहता तो खराब रास्ते में ही जाता। अब कम से कम वह पढ़-लिखकर अच्छा इंसान हो बनेगा।

नशे का सामान बेचते-बेचते अधिकांश मासूम कब इसकी गिरफ्त में आ जाते है, इस बात का पता उन्हें खुद भी नहीं चलता है। तम्बाखू, गुटका से शुरू हुई यह लत धीरे-धीरे बीड़ी, सिगरेट, गांजे से होती हुई ब्राउन शुगर तक पहुंच जाती है, लेकिन रेल्वे स्टेशन में अधिकांश बच्चे टाइपिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले व्हाइटनर और पंचर जोड़ने वाले सॉल्यूशन का नशा अधिक करते है। तेरह साल का रहीम भी इसी काम में माहिर है। एक फेरी के उसे मिलते है, 20 रुपए और थोड़ा सा गांजा, लेकिन गांजे की बजाय वाइटनर का नशा उसे अधिक रास आता है।

 आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस इस बात की पुष्टि भी नहीं करती, तमाम दावों को खोखला साबित करते है  । रेल्वे पुलिस के  अधिकारी का कहना है कि  हमारे पास अब तक इस बात की कोई शिकायत नहीं आई है। सोचिये और रेल मे बैठ जाइये दिल कठोर करके या यह कह कर की मै अकेला क्या कर सकता हू ?

Sunday, December 11, 2011

Anna ki aandhi ! (Bhag @2)

Veteran social activist Anna Hazare’s daylong protest fast at the Jantar Mantar in New Delhi galvanised hundreds across the country, as his supporters warned the Congress-led United Progressive Alliance (UPA) Government at the Centre of a prolonged agitation if key demands were not included in the Lokpal Bill. 


Hazare’s supporters gathered in large numbers  to demand the inclusion of three key demands outlined in the Bill. A supporter of Hazare , said the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, had promised to include the demands put forward by Team Anna, but the government had backtracked on its position.Supporter said that he would support Hazare in a prolonged agitation against the Congress-led UPA Government if the demands were still excluded.

“The three key demands that were remaining in the end, our Prime Minister (Manmohan Singh) had assured that they will be included and had said that Annaji should break his fast. Now, again they are not agreeing to these demands and the government has backtracked again. “It is our one-day demonstration, a waning demonstration, so that the government agrees to our demands, but if they do not agree then we will sit on an indefinite hunger strike again from December 27 and we will hold a stronger anti-corruption movement as compared to the last time,” he added.

Similar scenes were witnessed in Uttar Pradesh’s Kanpur city, where Hazare’s supporters wearing 'I am Anna' caps staged a sit-in and sang patriotic songs to express their solidarity with the veteran social activist.“The common people have elected you (lawmakers) to the Parliament. The Prime Minister had promised and had given a written assurance that the government will include the three key demands outlined in the Jan Lokpal Bill. But we have been betrayed,” said Rakesh Yadav, a Hazare supporter.“So, keep in mind that if we can elect you in Parliament then we can overthrow you from Parliament and this demonstration is a warning to highlight that,” he added.

Meanwhile, the locals in West Bengal’s Kolkata city also came out on the streets and waved the national flag to mark their support to Hazare.Hazare sat on a daylong fast at the Jantar Mantar in New Delhi to protest against the proposals of Parliamentary Standing Committee on the Lokpal Bill.Hazare, who is fighting for a strong anti-graft bill, has been demanding that the lower bureaucracy should be brought within the ambit of the Lokpal besides provisions for Citizen's Charter and setting up of Lokayuktas under a central law.

The 74-year-old social activist has also warned the government that he would sit on an indefinite fast from December 27 at the Ramlila Maidan here if a strong Lokpal Bill is not passed in the ongoing Winter Session of Parliament. People are curious where it will all lead to but hats off he do what he says !

Friday, December 9, 2011

हमारे देव बाबू

                                                
देव बाबू की  सुर्खियों मे रहने की कला ही है जो आज हर अखबार की खबर यह साठ के दशक का स्टाइल आइकॉन बना बैठा है और देश के गणमान्य, न्याय से जुड़े  लोग खीज रहे है की मीडिया संवेदन हीन खबरों को तूल देरही है और घोटालो ,किसान अत्म्हात्याओ को तरजीह नहीं दीजारही है |

तो काटजू साहब ५०,६० और ७० के दशक के सामाजिक और संस्कृतिक मुद्दों का सही सटीक चित्रण अगर आज कोई देखना चाहता है और जिनसे उनतीनो दशको में परिवर्तन आया है वो इन्ही देव बाबू की फिल्मो की वजह से ..
युवा शक्ति युवा भारत की  सोच बनाने में देव साहब जैसे ही लोगो का हाथ है

और यदि ऐसे फिल्मकार ,को किसी अखबार के मुखपृष्ट पर जगह मिली तो उनकी शिक्षा ,नारी सम्मान ,सहनशीलता की  प्रगतिशील सोच ,मेहनत ,परिश्रम के बल पर मिली उनकी फिल्मो में ग्रामीण परिवेश का बखूबी चित्रण  ,विश्ववादी सोच  को ६० के दशक में छोटे शहरो में देव साहब ही लेकर गए १९९९ में अटल जी देव साहब को   अपने साथ लाहोर ऐसे ही नहीं लेगए .

आज भी लोग उनकी बाल बनाने से ले कर चलने बोलने और कपडे पहनने का अनुसरण कर रहे है टोपी को नया आयाम देव साहब ने ही दिया .अतः मेरी विनती है देश प्रेमी लोगो से की देश के लोग खुशहाली और कला से जुडी खबरे भी पढना चाहते है और देव बाबू जैसे फिल्म निर्माता जाने अनजाने में देश को बहुत कुछ दिया ..

Thursday, December 8, 2011



                                        

                                                                 
                                                   By tHe oF GrEYSkuLL



  

                                               

Tuesday, December 6, 2011

लड़ना है तो ..आइए इस युद्धभूमि में !

इंटरनेट पर आपत्तिजनक तस्वीरों आदि आदि पर आप इतने नाराज़ क्यों हैं. ये मेरी समझ से बाहर है. फेसबुक, गूगल और सोशल नेटवर्किंग कंपनियों के अधिकारियों ने आपकी घुड़की नहीं मानी आप उससे भी नाराज़ लगते हैं.जिस तरह से आप अपने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के साथ घटिया व्यवहार कर रहे थे वो भी कई लोगों को आपत्तिजनक लग सकता है लेकिन आपके लिए कोई नियम लागू नहीं होता क्योंकि मंत्री तो आज़ाद है और देश भी स्वतंत्र है.आप तो टेलीकॉम मिनिस्टर हैं लेकिन लगता है कि आपको इंटरनेट की दुनिया के बारे में शायद ही कुछ पता है. इस दुनिया में मेरे जैसे छोटे मोटे लोग भी गालियां खाते हैं.


 आप तो मंत्री हैं आप कुछ भी कर सकते हैं. सूचना की लड़ाई है कपिल जी...आपको लड़ना है तो आइए इस युद्धभूमि में. सूचना को सूचना से काटिए अपनी कुर्सी की ताकत से नहीं.आपत्तिजनक फोटो हैं उसकी शिकायत कीजिए. सरकारी कार्यलय तो नहीं लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इसे ब्लॉक भी किया जा सकता है.मैंने खुद कई बार उन तस्वीरों पर आपत्ति जताई है जिसमें से शायद कुछ तस्वीरें आपकी हों.


 और हां    अगर आप सोच सकें तो थोड़ा सोचें कि लोग सोशल नेटवर्किंग पर ही सरकार को क्यों निशाना बना रहे हैं क्योंकि शायद अख़बार लोगों की बात नहीं सुन रहा है और उनकी बात लिख नहीं रहा है. युग में सोशल नेटवर्किंग ने एक हथियार दिया है आम लोगों को. इस हथियार को छीनने की कोशिश मत कीजिए. लड़ना है तो इस क्षेत्र में उतरिए और लड़िए.

Saturday, December 3, 2011

The Indian wedding

An Indian Wedding in northern part is more a religious ritual than a social ceremony. That is why; an Indian wedding is full of several traditional rituals and cultural customs being followed from centuries. It is an elaborate, expensive and emotional event full of sacred religious rituals and customs. For Indians, wedding is a grand affair that includes participation from each and every family member, relatives and even neighbors.Indian Wedding is not only a nuptial knot between two human beings rather it is a tie between two families.

First of all, a pre-wedding announcement is done through a formal engagement ceremony which is called Sagaai ,where both the families exchange gifts and good luck charms.As like every other wedding ceremony it takes about an hour or 2, but in tradition  celebrate weddings ceremony which takes about 3 days to complete! 

This tradition is an Indian wedding. So let’s get started. First of all they have to invite lots of people from around, then book some motels so that invited guest can have a good stay. And following that make arrangements for food for the guests, so hire some chefs. 

The bride and groom have to be ready for the 3 day marathon so, their bodies are covered and washed with turmeric (Haldi)paste which makes their body cool and fair. The first day includes some primary rituals which have to be done prior to the wedding. It longs for about 5 to 6 hours. After that there is buffet arrangement for the guests to have a good meal.

 The second day is the wedding day, this is the day full of trouble,the brides side, have to look for every single thing, which is in the hall for the groom side, that they don’t face any trouble regarding hospitality. Anybody who walked in through the entrance of the tent found a small hallway (still in the tent) which sprayed him or her with tropical scents. Inside the tent you would be greeted by lost of chair, cushions and a square stage in the centre of it all with a swing chair on it.Then after the wedding the new couple went off in a horse and carriage, and well the rest partied.

Friday, December 2, 2011

For the sake of LIKE

Friends ,while building a fan base for a blog, one of the common ways to do so is to go out and do some blog commenting, in hopes that the blog owner will make a comment on your site in return. Or when building Twitter followers, one easy way to get followers is to agree to follow those that follow you back. In the beginning, reciprocation is easy because you are working with a small group of readers, followers or friends.


when it comes to reciprocation, especially for social promotion, you have to consider your following before you share something. Sure, there may be a cool person who is always retweeting your posts and you would love to return the favor. But what if their posts do not align with the kind of content you want to share with your followers?Do you go by the code of reciprocation and share it anyway, with the possible consequence of losing followers? Or do you ignore reciprocating, with the possible consequence of losing this loyal reader and promoter of your content?


From an alternative point of view, are you only doing things in expectation of reciprocation? Are you tweeting articles that you don’t even read by “major players” in hopes that they will start retweeting your articles? Are you becoming a fan of Facebook pages that you don’t care about in hopes that those page owners will become a fan of your page?


If you are only doing things for acknowledgment, then maybe you should stop. Perhaps you should look toward receiving thank yous from your followers because you are providing them valuable information instead of links that are no value to your followers simply to reciprocate or gain acknowledgment from someone else.