उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था की हालत ठीक करने के इरादे से छात्रों से पढ़ाई रोकने के लिए कहा .राजनयिकों के अनुसार छात्रों को भवन निर्माण के काम में लगाया जा रहा है ताकि उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल संग की जन्मशती के आयोजनों की तैयारी में तेज़ी आ सके.रॉयटर्स के अनुसार छात्रों को अप्रैल 2012 तक निर्माण के कामों में लगने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
दो साल पहले उत्तर कोरिया ने शहर में आवास की कमी को दूर करने के लिए दो लाख आवास बनाने की घोषणा की थी.अभी तक मात्र दस हज़ार घर बन पाए हैं, इसलिए काम में तेज़ी लाने के लिए छात्रों को युनिवर्सिटी से निर्माण स्थलों पर ले जाया जा रहा है.अभी विश्वविद्यालयों को बंद नहीं किया गया है और अध्यापक, स्नातकोत्तर छात्र और विदेशी छात्र विश्वविद्यालय जा रहे हैं।
वैसे कोरिया मे छात्र फ़सल की कटाई या दूसरे कामों में हाथ बँटाया करते रहे हैं लेकिन उनकी पढ़ाई में इतना लंबा व्यवधान पड़ने की घटना अपवाद है .अब बहस यह है की क्या लोगो का भविष्य बनाना जरूरी है या देश की उन्नति ...बुद्धिजीवी इस विचार में लगे है की पढ़ लिख कर युवाओ को अपना भविष्य सुधरना है या देश की छवि को धूमिल न होने देनी है ।
दो साल पहले उत्तर कोरिया ने शहर में आवास की कमी को दूर करने के लिए दो लाख आवास बनाने की घोषणा की थी.अभी तक मात्र दस हज़ार घर बन पाए हैं, इसलिए काम में तेज़ी लाने के लिए छात्रों को युनिवर्सिटी से निर्माण स्थलों पर ले जाया जा रहा है.अभी विश्वविद्यालयों को बंद नहीं किया गया है और अध्यापक, स्नातकोत्तर छात्र और विदेशी छात्र विश्वविद्यालय जा रहे हैं।
वैसे कोरिया मे छात्र फ़सल की कटाई या दूसरे कामों में हाथ बँटाया करते रहे हैं लेकिन उनकी पढ़ाई में इतना लंबा व्यवधान पड़ने की घटना अपवाद है .अब बहस यह है की क्या लोगो का भविष्य बनाना जरूरी है या देश की उन्नति ...बुद्धिजीवी इस विचार में लगे है की पढ़ लिख कर युवाओ को अपना भविष्य सुधरना है या देश की छवि को धूमिल न होने देनी है ।