राडिया, विकिलीक्स क्या बला है ? इक देशी ते दूसरी विदेशी रहिस्योद्घातन है .
देश की बात करे तो आज कल आये दिन ऐसे होता रहता है बोफ़ोर्स के ज़माने से ले कर आज तक सभी दलाली ही तो कर रहे है राजनेता ,अफसर ,पत्रकार . यही हाल रहा तो जल्द ही बोर्डर की तरह पूरा देश बिक जायगा और हमें किसी वेबसाइट या समाचारपत्र या मोबाइल पर सन्देश मिलेगा .यहाँ
राडिया टेप्स के बात करे तो निजी बातचीत को सार्वजनिक करना मौलिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है पर प्रश्न ये है की क्या मुट्ठी भर लोगो को यह हक़ है की करोडो नागरिको के खून पसीने की कमाई को हड़पने की साजिश करे .
विकिलीक्स पर अमरीका के करीब ढाई लाख गोपनीय दस्तावेज़ ज्यो के त्यों छाप कर सनसनी फैला दी गई .दस्तावेजों में रूस के व्लादमीर पुतिन को "अल्फ़ा डॉग" और फ्रांस के निकोलस सर्कोज़े को "नंगा सम्राट " कहा गया कई और अमरीका की विदेश नीति का काला पन्ना खुल कर उसे सकपकाया हुआ कर दिया .अमरीका जो इक कुशल लोकतंत्र है में इस तरह से होना खतरनाक मान रहे है किन्तु यह तो होना ही था आज नहीं तो कल यह तथ्य सार्वजनिक खुद अमरीका करता .खीज उसे इस बात की है की समय से पहले और अमरीका के पुक्ता कहे जाने वाले,अभेद्य दुर्ग सामान तंत्र को एक अदना से वेबसाईट ने बिना अमरीकी जानकारी के अमरीकी कुत्नेतिक दस्तावेजों को दुनिया के सामने रख दिया .
Aradia, Avikillykas What is hell? Is another foreign Arahisyodhatne native ik te.
ReplyDeleteThen come to talk of the country today is that day is to take times of Bofors kickbacks to date only then are all the politicians, officials, journalists. This was recently sold the entire nation as soon Border Zayga and we will get the message on a website or newspaper or mobile. Here
Aradia of tapes to talk to the private, the public is a violation of fundamental right to freedom is the question of what this handful of people have this right Karodo citizens should plot to grab the blood, sweat-earned money.
Avikillykas the United States nearly half million degrees of confidential documents to mark Jyo sensation has spread. Documents Wladmir Putin of Russia in "Alpha Dog" and France's Nicolas Sarcoze the "naked emperor" Black said many of America's foreign policy He has been openly page Sskapakayao. ik efficient democracy in America who are assuming is dangerous to be that way but it had to happen sooner or later the fact that the U.S. public does itself. peeve is the fact of her time Pukata called before the United States, an impregnable fortress stuff Unlock system information from the website and the U.S. without U.S. Kutnetika documents placed before the world.
hello thakur dekh maine tere blog ko translate kar diya
ReplyDelete