Friday, January 6, 2012

आटोएक्सपो 2012


ऑटो एक्सपो-2012


5 से 11 जनवरी 2012 के दौरान आयोजित होने वाले इस 11वें ऑटो एक्सपो में देश के वाहन और कलपुर्जों के निर्माता तो बड़े पैमाने पर भाग लेंगे साथ ही 24 देशों से 1,500 कंपनियों और प्रदर्शक भी भाग लेंगे.यह 11वां आटोएक्सपो है.प्रदर्शनी में बेलारुस,कनाडा,चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, मलेशिया,नीदरलैंड, पुर्तगाल,रुस,स्विटजरलैंड, सिंगापुर,थाइलैंड,तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात से कई बड़े वाहन निर्माता और कलपुर्जों के निर्माता ऑटो एक्सपो में शामिल.


http://photogallery.webdunia.com/hindi/FullScreen.aspx?GalleryId=1556


पूरी दुनिया का ध्यान भारतीय आटोमोटिव उद्योग की तरफ है और शायद यह अपने चरम पर . वैश्विक मंदी के इस दौर में आटो एक्सपो के आर्थिक परिवेश में नया जोश भरने की उम्मीद है.इसमें पेट्रोल और डीजल से आगे बढ़कर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मोबिलिटी जैसे नई तकनीक के वाहन भी उतारे जायेंगे.


होंडा की नई कार
पहले दिन लगभग 40 कार, बाइक और कॉमर्शियल वाहनों की लांचिंग हुई .मंदी के दौर में ये तोहफा है खास मध्यमवर्गीय खरीददारों के लिए. ऑटो एक्सपो में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां लेकर आई हैं छोटी गाड़ियों के नए मॉडल्सवैसे छोटी गाड़ियों की रानी माने जाने वाली मारुति भारतीय बाज़ार में इस अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है.छोटी कारें उतार रही है मारुति , स्मॉल कार टेक्नोलॉजी का कमाल होंगी और 660 सीसी इंजिन से चलेंगी .


कारों के शौकीन लोगों के लिए भी कुछ खास है. मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू, तीनों कंपनियां एक करोड़ से महंगी गाड़ियां बाज़ार में उतार रही हैं. .ऑटो एक्सपो में 20 लाख से भी ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.