Wednesday, March 28, 2012

Irrfan Khan :Gem of Jaipur glittering worldwide


                        

His portrayal of the army man-turned-steeplechase runner-turned bandit in Paan Singh Tomar has achieved both critical appreciation and commercial success. In July, he plays Spiderman’s nemesis, the villainous Proto Goblin in The Amazing Spiderman. Come Christmas, he’ll slip into the shoes of the Older Pi in Ang Lee’s Life of Pi. Between all these, he manages to squeeze in a film like Thank You. British director Danny Boyle calls him “a touchstone connecting two worlds”. Diversity is clearly actor Irrfan’s forte, it looks like Irrfan  is also making his presence felt in the international circuit.
                                            Irfan Khan                            Irfan Khan 2
In a land of me-too actors, big stars and bigger vanity vans, Irrfan stands out with his raw talent, engaging screen presence and his ability to choose meaningful roles.One actor who has proved himself again and again, Famous Hollywood actress like Anjelina Jolie are on buddy terms with this actor Really very strong directors are starting to take notice of this star, who comes from a land that some view as exotic and far away . But you realize with actors like Irrfan, how close they really are ?

Whenever he plays a role,its not Irrfan any longer but the role he is playing.Indeed it’s a delight to have such a versatile actor in Indian Cinema.He is the mega star actor who takes India to the World Cinema stage.Overacting ,which is the domain of all Bollywood stars is absolutely absent in Irrfan Khan.Irrfan Khan is one actor who will take the legacy of Moti Lal,Balraj Sahni,Om puri,Nasruudin Shah to a new dimension.Irrfan Khan makes him completely different actor is that his own natural way of exhibiting his style off-screen and on screen, he never hesitate to voice his opinion .He is a gifted talented artist .Best of luck to this Rajasthan's gem.

Tuesday, March 27, 2012

Global Warming And Us

In recent decades, global warming is an apparent phenomenon that brings about floods, droughts, and tsunami. This phenomenon is caused by the abundant release of carbon dioxide into the atmosphere. If this amount of carbon dioxide continues to grow than about  six degrees increase on average per year around the globe in temperature, then Earth will be a harsh place to inhabit for people.


Currently, Earth is on the brink of reaching two degrees increase in climate change. Two degrees increase is a turning point, where ice from the Arctic will begin to melt. Droughts and fires will occur in the Amazon rain forest, a valuable asset of our planet that produces twenty percent of Earth’s oxygen. As the climate increases to three and four degrees, glacier from the Himalayas Mountain will recede, deadly hurricanes will occur more often, and rivers will dry up. When the increase reaches five and six degree, we are approaching doom day.At this point, cities will be flooded and our social systems will collapse.


Signs of global warming are noticeable all over the world; the decaying of the coral reef in Australia is a vivid example of global warming.Global warming is an effect that we are responsible for creating. In order to protect the future of our planet we should take part in controlling and resolving this issue. Governments and civilians should collaborate to reduce the number of power plants and devise more efficient energy sources. Although, we are working on creative idea such taking advantage of energy , but the most practical solution is to be aware of the amount energy that we waste and reduce the amount of carbon dioxide that we release.




Monday, March 26, 2012

What a shame

Recently while surfing I read an article about a village lady the story had been hounding me since.It was titled 'Age no bar to Independence : Karupayee .It was a story about a 101 year old  granny who was a NREGS worker from Madurai district.Her eldest son is 80 yrs of age .

Hats off to her across the nation there will be very less who could make to this age and still work .This might be a matter of great pride for the lady but isn't it shameful that the society is letting her work what about the youth and what a plight in the same country we see growing beggars in their teens !

We should take pledge to save her and others like her in our society at least now.She should have got food and amenities without toiling in the sun.Is it that expensive a deal ,probably one night at a bar with friends will cost much more than her supplies for a month .

We should give a thought at least !

Sunday, March 25, 2012

Tolerate

"People have a tendency to accept" ,we hear the sentence a lot of time .But have we ever thought from where we got this thing tolerance .Why now a days it is getting tougher for people to tolerate ?


The ability to live with or to bear or put up with is the right meaning .  Is it the freedom which is wrongly interpreted and thus tolerating is taken as intruding one's freedom .Look at all the great people across the world from Lincoln ,Martin Luther to our own Gandhi Ji and we can understand tolerance .Now a days in business too we tolerate risk and sometimes tolerate losses made by near and dear ones with our hard earned money or other important things  .


Tolerance is not seen as a grant of freedom ,to tolerate other persons behaviour is seen as a mild form of disapproval .They mean letting the other person do what ever he want to here he might hurt you but you don't have to retaliate and that is your tolerance .India is a tolerant nation where as America isn't .In long run tolerance pays Parents should teach there child to tolerate .tolerance can make the world run smoothly .

Saturday, March 24, 2012

Agent Vinod :Review

                               
Last night I went to watch a movie after about four weeks .It was much of a masala flick with scenes reminding of an English movie .skimpy dressed Russian girls Mafia everything .
The first half was a bit slow and the storyline couldn't catch up the pace require. All the villains about 4 to five didn't get much to do Ram Kapoor ,Gulshan were just there for one shot each .Movie Has more style than substance.Our hero is everywhere from Russia to Pakistan to Delhi and even for disarming the bomb that was more filmy.

Now coming to heroine Kareena disappoints with pale face and filthy body particularly in  bed scene with saif where her back fat is oozing between saif's fingers terrible .In her only action scene as an ISI agent kareena failed the only shot she misfires . Songs were badly placed Pyaar ki pungi was in the end with titles as to cut the length .The story was lengthy some scenes could have avoided .more of a bad Hindi remake of bond film with a  guarantee to get confused.

It was nice to watch Prem Chopra after a long Saif did a good job .Pungi and Mujra 'dil mera muft ka were nice and of course location were great .It will equally disappoint the front rowers and the sofa seaters with its length and lot of sequences overall Ultra slick and Ultra stylish Not worth !!!

Friday, March 23, 2012

सफाई

घोटाले ..................और भारत सरकार एक दुसरे का पूरक लगते है ।बोफ़ोर्स से ले कर टेलिकॉम , थ्री जी और अब कोयला नजाने कितने और अभी बाकि है ।ये पैसे की भूख गरीब को रोटी नहीं और इन्हें नोट रखने की जगह कम पड़ रही है ।
वैसे दोषी हम आम कही जाने वाली जनता भी है ।हम खुद इतने आलसी और पैसे कमाने में मगन है की अपना भला बुरा नहीं सोच सकते या यु कहे की हमने अपनी सोच इतनी छोटी करली।


सरकारे हमारी ,न्यायपालिका हमारी,मीडिया बिकाऊ है ,पुलिस हमारे इशारे पर काम करती है और जनता उसका क्या वोतो सिर्फ वोट देती है और अपने काम ने लग जाती है !.......शायद यही सोच कर हर सरकार     ,जी हां
 हर सरकार लूट खसोट करने से बाज नहीं आती ।


समय आया था जब लोग एक जुट हुए पर एक आदमी से शुरुवात तो होसकती है   मगर     हौसला हिम्मत हर एक को दिखानी पड़गी ।    सब को सड़क पर उतरना जरुरी नहीं , मन में ठान लें और जिस किसी  भी दफ्तर, सरकारी आदमी से काम पड़े रिश्वत न दे  ! काम समय पर ना हो तो शिकायत करे , ये न सोचे की छोटे से काम के लिए मै क्यों शिकायत कर झमेले में फसू ...अरे भाई देश अपना घर है और सफाई के लिए हमें ही झाड़ू उठाना है ।

Thursday, March 22, 2012

कोशिश ....दूर की कौड़ी

 मंजूनाथन से लेकर सत्येन्द्र दुबे या यशवंत सोणावठे  जैसे किसी ने भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते जब इन आजकल के कंसो के हाथों जान देदी तब शायद ही कोई तूफान भारतीय युवा के मन में उठा हो | हाँ क्रिकेट के मैदान की हार युवा मन में मातम पैदा जरुर कर सकती है | मूवी के सितारे कही कही भगवान की तरह मंदिर बनाकर पूजे जाते है | उनका बलिदान का गुणगान करने कि फुर्सत किसी को नहीं बची है |३३ वर्षीय युवक अनिल जेथवा को गुजरात हाई कोर्ट के परिसर में ही गोली मार दी गयी। जिसके बाद अनिल की मौत हो गयी। अनिल की गलती सिर्फ ये थी कि उन्होंने गिर फॉरेस्ट एरिया में गैरकानूनी रूप से माइनिंग करने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाही थी। ऐसे कितने ही नाम हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के बदले मौत मिली और भारत में ऐसे हर व्हीसिल ब्लोवर की मौत के बाद व्हीसिल ब्लोवर एक्ट का थोड़ा हल्ला मचाया जाता है और फिर सारा मामला शांत हो जाता है।

५० वर्षीय विक्रम लक्ष्मण दोदिया एक दुकान के मालिक थे। इन्होंने आरटीआई के उपयोग से सिर्फ ये जानना चाहा था कि शहर में कितने बिजली के कनेक्शन गैरकानूनी तौर से चलाए जा रहे हैं। सूचना तो नहीं मिली लेकिन पर्दा फाश होने के डर से दोदिया को जान से मार डाला गया। सतीश शेट्टी भी ऐसे ही शक्स थे। ३८ वर्ष की उम्र में इन्होंने शहर में हो रहे भूमि द्घोटालों को सबके सामने लाने की ठान ली थी। परिवार को धमकियां मिलने के बाद भी सतीश का हौसला टस से मस नहीं हुआ। नतीजा ये हुआ कि १३ जनवरी को इनकी भी हत्या कर दी गयी। ऐसी हत्याओं में पैसे और रुतबे वाले लोग शामिल होते हैं। इसलिए बहुत कम मामलों में ही दोषियों को सजा होती है। दोदिया मामले में उनके परिवार वालों का कहना था कि जिस दिन दोदिया की हत्या हुई उस दिन उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया जहां उन्हें पीछे हटने के लिए पैसे देने का वादा किया गया। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा चुके दोदिया ने नेताओं और अफसरों की तरह बिकना पसंद नहीं किया। इसके बाद द्घर आते समय रास्ते में ही कुछ लोगों ने उन्हें मार दिया। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि ऐसे कई मामलों में खुद पुलिस भी शामिल होती है।  

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और देश को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करने की कोशिश करने वालों को पुरुस्कृत करना तो ..है कम से कम सरकार को ऐसे लोगों की सुरक्षा के बारे में तो सोचना चाहिए। चाहे एक सामान्य कंपनी में कार्यरत मंजुनाथन हो या एडीएम जैसे पावरफुल औदे पर काम कर रहे सोणानठे ।

सोणावठे की हत्या के ४८ द्घंटे भी नहीं हुए थे कि एक और आरटीआई कार्यकर्ता को अपनी जान गवांनी पड़ी। अमरनाथ पांडे जो कि ५५ वर्ष के थे और कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे, उन्हें भी भ्रष्टाचार के दंश ने डस लिया। आरटीआई के तहत अमरनाथ पांडे ने डेवलपमेंट ब्लॉक के अफसरों द्वारा की जा रही ३० लाख की धांधली को पकड़वा दिया था। इस पर अमरनाथ पांडे को मरवा दिया गया। देश में भ्रष्टाचार इतना ताकतवर हो चुका है कि इसके खिलाफ उठने वाली सभी आवाजों को बेरहमी से कुचल दिया जाता है।

Wednesday, March 21, 2012

एक तख़्ती

आपको 'दीवार' फ़िल्म का अमिताभ बच्चन याद है, जिसके हाथ पर लिखा होता है, मेरा बाप चोर है उसमें एक ऐसे परिवार के साथ समाज की एक कहानी रची थी जिसका दोष सिर्फ़ ग़रीबी था  आज कल देश की सरकारों ने ग़रीबों को ज़लील करने का एक नया तरीक़ा ढूँढ़ निकाला है।


राजस्थान सरकार ने ग़रीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों के घरों से सामने एक तख़्ती लगाने का फ़ैसला किया है जिससे कि पहचाना जा सके कि वह किसी ग़रीब का घर है ।सरकार का तर्क है कि इससे लोग जान सकेंगे कि कौन सा परिवार सरकार की दो या तीन रुपए किलो चावल की योजना का लाभ उठा रहा है। उनके अनुसार इससे यह पहचानने में भी आसानी होगी कि टीवी,फ़्रिज और गाड़ियों वाले किन घरों के मालिकों ने अपने को ग़रीब घोषित कर रखा है।



लेकिन उन ग़रीबों का क्या जो आज़ादी के 63 साल बाद भी सिर्फ़ इसलिए ग़रीब हैं क्योंकि इस देश की और प्रदेशों की कल्याणकारी सरकारों ने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई? क्या सरकार को हक़ है कि वह ग़रीब रह गए लोगों का इस तरह से अपमान करे? इससे एक बात तो साफ़ है,कि जिन सरकारों को शर्मिंदा होना चाहिए कि वह ग़रीबी दूर नहीं कर पा रही हैं इसलिए मुआवज़े के रुप में दो या तीन रुपए किलो में चावल दे रही हैं, वही सरकारें ग़रीबों पर अहसान जता रही ।


 जिस समय योजना आयोग के आँकड़े कह रहे हैं कि ग़रीबों की संख्या वर्ष 2004 में 27.5 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो गई है, देश में किसानों की आत्महत्याएँ रुक नहीं रही हैं और जिस समय ख़बरें आ रही हैं कि ग़रीबी उन्मूलन का पैसा राष्ट्रमंडल खेलों में लगा दिया गया है ।उसी समय सरकारी आंकड़ों में यह भी दर्ज है कि देश के उद्योगपतियों और व्यावसायियों ने बैंकों से कर्ज़ के रूप में जो भारी भरकम राशि ली उसे अब वे चुका नहीं रहे हैं। यह राशि, जिसे एनपीए कहा जाता है, एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक है। देश की सौ बड़ी कंपनियों पर बकाया टैक्स की राशि पिछले साल तक 1.41 लाख करोड़ तक जा पहुँची थी क्या किसी राज्य की सरकार में यह हिम्मत है कि वह किसी बड़े औद्योगिक घराने या किसी बड़ी कंपनी के दफ़्तर के सामने या फिर उसके मालिक के घर के सामने यह तख़्ती लगा सके कि उस पर देश का कितना पैसा बकाया है?



जिस तरह सरकार को लगता है कि ग़रीबों का घर पहचानने के लिए तख़्ती लगाए जाने की ज़रुरत है उसी तरह देश के आम लोगों का पैसा डकारने वालों के नाम सार्वजनिक करने की भी ज़रुरत है लेकिन सरकारें ऐसा नहीं कर सकतीं क्योंकि यही उद्योगपति और व्यवसायी तो राजनीतिक पार्टियों को चंदा देती हैं और यही लोग तो मंत्रियों और अफ़सरों के सुख-सुविधा का ध्यान रखते हैंअगर एक बार कथित बड़े लोगों से बकाया राशि वसूल की जा सके तो इस देश में ग़रीबी दूर करने के लिए बहुत सी कारगर योजना चलाई जा सकती है लेकिन साँप के बिल में हाथ कौन डालेगा और क्यों डालेगा?

Tuesday, March 20, 2012

बेबाक बात

सुना था, बाते करना और बेबाक बाते करना अलग अलग फलसफा है ।मगर लगता है ये सटीक आंकलन नहीं है
मेरे ख़याल में, इंसान यदि बोले, दिल ख़ोल के बोले तो शुरू में  जाहिर है गलतिया करेगा । मगर जनाब अपनी राय, अपनी बात, अपनी सोच दूसरे तक तो पंहुचा सकेगा और हाँ, धीरे धीरे परिपक्व हो जायेगा ।वैसे बेबाकी और उद्दंडता में धागे भर का ही फर्क होता है धागे के इंगे बेबाकी बिंगे उद्दंडता !!!


ढीट होना आज वक़्त की जरुरत बन गई लगता है अन्यथा लोग आपका अस्तत्व नकारने में समय नहीं लगायेगे ।कई लोग इसी हुनर से कमा खा रहे है ।बेबाक बात करने के नतीजे हमेशा बुरे ही होगे यही पुरानी विचारधारा थी क्युकी उस वक़्त राजाओ ,सामंतो का जमाना था परन्तु आज देश आजाद है वर्ण व्यवस्था बदल रही है आज कोई किसी का दास नहीं । पर फिर भी दूरांत गाव देहात में ये बेबाकी प्राण हनन का कारण तक बन जाती है ।


इसी भंवरजाल की वजह से संसार में दुराचारी हनानकारी लोगो की तादाद में वृद्धी की सुचना अब तब मिलती है ।बहर हाल होता आज भी बुरे का अंत ही है मगर आज इंसान अंत की नहीं वर्तमान हतु जीना सीख चूका है इसलिए भगवान् का खौफ भी नहीं रहा ।समाज को चाहिए की माता पिता संस्कार अनुशासन सच्चाई आदर्शो के लिए जीने की सीख दे सद्भावना मेह्नत का मोल सिखाये न की पैसे और आराम के पीछे भागना ।



Monday, March 19, 2012

कहाँ गए वो गधे ..

याद है बचपन में ताँगे बग्घी में घोड़े की आखो के आगे चमड़े का पर्दा लगता था ताकि वो सीधा देखे और सीधा चले । जब से अखिलेश यादव जीते हैं तब से चारों तरफ उनका ऐसा गुणगान हो रहा है कि बाप रे बाप। वो इतने कमाल के हैं वो उतने कमाल के हैं, वो इतने किलोमीटर चले वो उतने किलोमीटर दौड़े उन्होंने इतने किलोमीटर साईकल चलाई। अरे भैया यह भी तो बताओ कि वो कितने हज़ार का जूता पहन कर दौड़े, उनकी फायरफॉक्स कंपनी की बनी बहुत कीमती विदेशी सायकल कितने की है, वो कितने लाख रूपये के फ़ोन रखते हैं।


भाई अखिलेश यादव पर , उनकी पत्नी डिम्पल पर और उनके सौतेले भाई प्रतीक पर सीबीआई के आय से अधिक संपत्ति के मुकदमों कि क्या कैसे क्यों गत हुई। कोई तो याद करो, याद करो कि उन पर आरोप लगाने वाले की क्या दशा हुई । 


मीडिया को क्या हो गया ? मीडिया और नेता के बीच तो सांप नेवले का रिश्ता होना चाहिए, खंबे और कुत्ते का रिश्ता होना चाहिए पर यहाँ तो गाय बछड़े का रिश्ता हो गया है खूब प्यार से चाट रहे हैं एक दूसरे को देख कर आखें भर आईं ।रावण के विभीषण पैदा नहीं होता मेघनाथ ही होगा ,कृष्ण कंस का पुत्र नहीं हो सकता ,आखे खोलो और सावधान करो लोगो को !



घोड़े सुंदर जरूर होते है पर काम गधे ही सही करते है , सबके आँखों के अगल बगल परदे लगे हैं सब केवल सीधे देखते हैं  कहाँ गए वो गधे जो चारों तरफ देखें, कहीं भी चल दें, वक़्त बे-वक़्त दुलत्ती झाड़ें क्यों सभी वाह वाही कर जगह बनाना चाहते है ? 

Sunday, March 18, 2012

फजीहत जनता कि !!!!!!!

समीकरण बदलते देर नहीं लगती ...समाजवादी पार्टी के खिलाफ दस दिन पूर्व खड़ी पार्टी कांग्रेस जिसने ममता का साथ दे बंगाल में चुनाव लड़ा वो धर्मनिरपेक्ष दल सुनने में आरहा है की ममता के दबंगई दिखाने के कारण मुलायम या यु कहिये अखिलेश  (स पा ) के साथ गठबंधन करने जा रही है ......कभी नाव  गाड़ी पर तो कभी गाड़ी नाव पर आज भारतीय लोकतंत्र के लिए ये मुहावरा सटीक लगता है ।


नेताओ के खरीद फरोक्त ,घोटाले बजी और अब टैक्स जड़ने  में माहिर , साथ ही  सरकार में शामिल किसी भी दल का नेता अपनी ही सरकार की किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक आलोचना कैसे कर सकता है ? इस से सरकार और सहियोगियो की किरकिरी हुई । खेर ......यह इस सरकार के लिए कोई नई बात नहीं .....केंद्र सरकार के लिए सबसे शर्मनाक क्षण वह था जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में पी जे थॉमस की नियुक्ति की अवैध करार दी। इसके बाद, प्रधानमंत्री को तब असहज होना पड़ा जब ए.राजा के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को हलफनामा देने के लिए कहा गया। अन्ना हजारे के आंदोलन से निपटने के तौर-तरीकों ने भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की छवि को खासा नुकसान पहुंचाने का काम किया और मेरा मानना है की पांचो राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का श्रेय टीम अन्ना को भी है ,आज जनता समझदार है !


एंट्रिक्स-देवास सौदे में इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर समेत चार वैज्ञानिकों पर जिस तरह पाबंदी लगाई गई उससे देश को यही संदेश गया कि केंद्र सरकार ने एक पक्ष के लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की। खुद प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने वैज्ञानिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उम्र विवाद पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले सेनाध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिली हो, लेकिन इसमें संदेह नहीं कि इस मामले में सरकार का रवैया भी सही नहीं रहा।


दिनेश त्रिवेदी कही सुब्रमनियम स्वामी बनने की कोशिश तो नहीं कर रहे ? रेल बजट को लेकर केंद्र सरकार और तृणमूल के बीच जो तकरार हुई है, उसका अंत क्या होगा यह तो आने वाले वक्त में तय होगा,कुछ भी हो, इस प्रकरण ने केंद्र सरकार की साख को और कमजोर किया है। अगर सरकार ममता बनर्जी के आगे झुकती है, तो इससे उसकी छवि और ज्यादा खराब होगी। अगर वह ममता के आगे नहीं झुकती है, तो ममता यह कहकर मैदाने-जंग में आ सकती हैं कि आम आदमी के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र से लोहा लिया। लेकिन इसने गठबंधन सरकारों की समस्याओं में एक नया आयाम जोड़ा है।लेकिन इन संघर्षों के लिए केंद्र सरकार और कांग्रेस में राजनीतिक प्रबंधन की कमी भी जिम्मेदार है। सहयोगियों और राज्य सरकारों की यह शिकायत है कि बड़े फैसले करने से पहले केंद्र सरकार उनसे विचार-विमर्श नहीं करती, इसलिए बार-बार टकराव के मौके आते हैं।


क्यों इस सरकार को सहयोगियों के हाथों अपनी और अपने नेतृत्व वाली केंद्रीय सत्ता की फजीहत मंजूर है ?

Saturday, March 17, 2012


टेस्ट मैच

स्कोरविरुद्धस्थानतारीख़नतीजा
1119इंग्लैंडमैनचेस्टर14 अगस्त 1990ड्रॉ
2148ऑस्ट्रेलियासिडनी06 जनवरी, 1992ड्रॉ
3114ऑस्ट्रेलियापर्थ03 फरवरी, 1992हार
4111दक्षिण अफ़्रीकाजोहानेसबर्ग28 नवंबर, 1992ड्रॉ
5165इंग्लैंडचेन्नई12 फरवरी, 1993जीत
6104श्रीलंकाकोलंबो31 जुलाई, 1993जीत
7142श्रीलंकालखनऊ19 जनवरी, 1994जीत
8179वेस्टइंडीज़नागपुर02 दिसंबर, 1994ड्रॉ
9122इंग्लैंडबर्मिंघम08 जून, 1996हार
10177इंग्लैंडनॉटिंघम05 जुलाई, 1996ड्रॉ
11169दक्षिण अफ़्रीकाकेपटाउन04 जनवरी, 1997हार
12143श्रीलंकाकोलंबो03 अगस्त, 1997ड्रॉ
13139श्रीलंकाकोलंबो11 अगस्त, 1997ड्रॉ
14148श्रीलंकामुंबई04 दिसंबर, 1997ड्रॉ
15155ऑस्ट्रेलियाचेन्नई09 मार्च, 1998जीत
16177ऑस्ट्रेलियाबंगलौर26 मार्च, 1998हार
17113न्यूज़ीलैंडवेलिंगटन29 दिसंबर, 1998हार
18136पाकिस्तानचेन्नई31 जनवरी, 1999हार
19124श्रीलंकाकोलंबो28 फरवरी, 1999ड्रॉ
20126न्यूज़ीलैंडमोहाली13 अक्तूबर, 1999ड्रॉ
21217न्यूज़ीलैंडअहमदाबाद30 अक्तूबर, 1999ड्रॉ
22116ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न28 दिसंबर, 1999हार
23122ज़िम्बाब्वेनई दिल्ली21 नवंबर, 2000जीत
24201ज़िम्बाब्वेनागपुर26 नवंबर, 2000ड्रॉ
25126ऑस्ट्रेलियाचेन्नई20 मार्च, 2001जीत
26155दक्षिण अफ़्रीकाब्लूमफ़ोंटिन03 नवंबर, 2001हार
27103इंग्लैंडअहमदाबाद13 दिसंबर, 2001ड्रॉ
28176ज़िम्बाब्वेनागपुर24 फरवरी, 2002जीत
29117वेस्टइंडीज़पोर्टऑफ़ स्पेन20 अप्रैल, 2002जीत
30193इंग्लैंडलीड्स23 अगस्त, 2002जीत
31176वेस्टइंडीज़कोलकाता03 नवंबर, 2002ड्रॉ
32241ऑस्ट्रेलियासिडनी04 जनवरी, 2004ड्रॉ
33194पाकिस्तानमुल्तान29 मार्च, 2004जीत
34248बांग्लादेशढाका12 दिसंबर, 2004जीत
35109श्रीलंकादिल्ली22 दिसंबर, 2005जीत
36101बांग्लादेशचटगाँव19 मई, 2007ड्रॉ
37122बांग्लादेशमीरपुर26 मई, 2007जीत
38154ऑस्ट्रेलियासिडनी04 जनवरी, 2008हार
39153ऑस्ट्रेलियाएडिलेड25 जनवरी, 2008ड्रॉ
40109ऑस्ट्रेलियानागपुर06 नवंबर, 2008जीत
41103इंग्लैंडचेन्नई15 दिसंबर, 2008जीत
42160न्यूज़ीलैंडहैमिल्टन20 मार्च, 2009जीत
43100श्रीलंकाअहमदाबाद20 नवंबर, 2009ड्रॉ
44105बांग्लादेशचटगाँव18 जनवरी, 2010जीत
45143बांग्लादेशमीरपुर25 जनवरी, 2010जीत
46100दक्षिण अफ़्रीकानागपुर09 फरवरी, 2010हार
47106दक्षिण अफ़्रीकाकोलकाता15 फरवरी, 2010जीत
48203श्रीलंकाकोलंबो28 जुलाई, 2010ड्रॉ
49214ऑस्ट्रेलियाबंगलौर11 अक्तूबर, 2010जीत
50111दक्षिण अफ़्रीकासेंचुरियन19 दिसंबर, 2010हार
51146दक्षिण अफ़्रीकाकेपटाउन04 जनवरी, 2011ड्रॉ

वनडे मैच

सचिन
स्कोरविरुद्धस्थानतारीख़नतीजा
1110ऑस्ट्रेलियाकोलंबो09 सितंबर, 1994जीत
2115न्यूज़ीलैंडवडोदरा28 अक्तूबर, 1994जीत
3105वेस्टइंडीज़जयपुर11 नवंबर, 1994जीत
4112श्रीलंकाशारजाह09 अप्रैल, 1995जीत
5127कीनिया
कटक
18 फरवरी, 1996जीत
6137श्रीलंकानई दिल्ली02 मार्च, 1996हार
7100पाकिस्तानसिंगापुर05 अप्रैल, 1996हार
8118पाकिस्तानशारजाह15 अप्रैल, 1996जीत
9110श्रीलंकाकोलंबो28 अगस्त, 1996हार
10114दक्षिण अफ़्रीकामुंबई14 दिसंबर, 1996जीत
11104ज़िम्बाब्वेबेनोनी09 फरवरी, 1997जीत
12117न्यूज़ीलैंडबंगलौर14 मई, 1997जीत
13100ऑस्ट्रेलियाकानपुर07 अप्रैल, 1998जीत
14143ऑस्ट्रेलियाशारजाह22 अप्रैल, 1998हार
15134ऑस्ट्रेलियाशाहजाह24 अप्रैल, 1998जीत
16100कीनियाकोलकाता31 मई, 1998जीत
17128श्रीलंकाकोलंबो07 जुलाई, 1998जीत
18127ज़िम्बाब्वेबुलावायो26 सितंबर, 1998जीत
19141ऑस्ट्रेलियाढाका28 अक्तूबर, 1998जीत
20118ज़िम्बाब्वेशारजाह08 नवंबर, 1998जीत
21124ज़िम्बाब्वेशारजाह13 नवंबर, 1998जीत
22140कीनियाब्रिस्टल23 मई, 1999जीत
23120श्रीलंकाकोलंबो29 अगस्त, 1999जीत
24186न्यूज़ीलैंडहैदराबाद08 नवंबर, 1999जीत
25122दक्षिण अफ़्रीकावडोदरा17 मार्च, 2000जीत
26101श्रीलंकाशारजाह20 अक्तूबर, 2000हार
27146ज़िम्बाब्वेजोधपुर08 दिसंबर, 2000हार
28139ऑस्ट्रेलियाइंदौर31 मार्च, 2001जीत
29122वेस्टइंडीज़हरारे04 जुलाई, 2001जीत
30101दक्षिण अफ़्रीकाजोहानेसबर्ग05 अक्तूबर, 2001हार
31146कीनियापार्ल24 अक्तूबर, 2001जीत
32105इंग्लैंडचेस्टर-ली-स्ट्रीट04 जुलाई, 2002N/R
33113श्रीलंकाब्रिस्टल11 जुलाई, 2002जीत
34152नामीबियापीटरमारित्ज़बर्ग23 फरवरी, 2003जीत
35100ऑस्ट्रेलियाग्वालियर26 अक्तूबर, 2003जीत
36102न्यूज़ीलैंडहैदराबाद15 नवंबर, 2003जीत
37141पाकिस्तानरावलपिंडी16 मार्च, 2004हार
38123पाकिस्तानअहमदाबाद12 अप्रैल, 2005हार
39100पाकिस्तानपेशावर06 फरवरी, 2006हार
40141वेस्टइंडीज़कुआलालंपुर14 सितंबर, 2006हार
41100वेस्टइंडीज़वडोदरा31 जनवरी, 2007जीत
42117ऑस्ट्रेलियासिडनी02 मार्च, 2008जीत
43163न्यूज़ीलैंडक्राइस्टचर्च08 मार्च, 2009जीत
44138श्रीलंकाकोलंबो14 सितंबर, 2009जीत
45175ऑस्ट्रेलियाहैदराबाद05 नवंबर, 2009हार
46200दक्षिण अफ़्रीकाग्वालियर24 फरवरी, 2010जीत
47120इंग्लैंडबंगलौर27 फरवरी, 2011टाई
48111दक्षिण अफ़्रीकानागपुर12 मार्च, 2011हार
49114बांग्लादेशमीरपुर16 मार्च, 2012हार
 सचिन तेंदुलकर