Sunday, February 25, 2018

मन के विचार

हार्ट अटैक आ जायेगा मुझे, शायद उस दर्द के बाद छुटकारा मिल जाये यही सोच कर वो चला जा रहा था

जीवन के सभी जाने अनजाने विचारो को तोलता मोलता अपने अनुभवों से

मौत उत्तर नही है ना ही जीवन प्रश्न है

परेशानियों और कठिनाइयों का मेहनत और लगन से सामना करना है

जीवन का सत्य तो वो साधु महात्मा भी सदियो से खोज रहे है

किसी के वास्ते त्याग जीवन है तो कोई भोग विलास को जीवन मान बैठा है कही ज्ञान तो कही सम्मान को जीवन में सर्वोच्च स्थान है

मेरे लिए जीवन का फलसफा सिर्फ आनंद की अनुभूति मात्र है फिर चाहे वो समाज के बनाये नियमो को तोड़ कुछ करने से हो या खाली बैठ समय बर्बाद करने में .....